अदिति संह ने शादी से पहले फेसबुक पर पिता के नाम लिखी इमोशनल पोस्‍ट कहा 'आई मिस यू पापा'

रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह आज पंजाब के शहीद भगत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अंगद सैनी के साथ सात फेरे लेंगी। शादी से कुछ घंटों पहले अदिति सिंह ने पिता स्‍वर्गीय पिता अखिलेश सिंह को लेकर फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्‍ट डाली। जिसमें उन्‍होंने लिखा कि 'पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवन साथी चुना, इस खुशी के मौके पर आप नहीं हैं, आइ मिस यू पापा'।










रायबरेली की विधायक अदिति सिंह की शादी आज शाम दिल्ली के एमजी रोड़ स्थित जोरबा होटल में संपन्न होगा। शाम पांच बजे से शादी का समारोह शुरू होगा। इसी बीच अदिति सिंह ने अपनी फेसबुक वाल पर पिता के नाम बेहद भावुक कर देने वाली पोस्ट डाली है। जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि 'एक पिता का सबसे बडा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है, पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवन साथी चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नहीं है। आपकी बहुत याद आ रही है।' आइ लव यू पापा, आई मिस यू पापा'।