प्रयागराज । एक सगाई समारोह, जो चर्चा का केंद्र बन गया। यह खास समारोह अपनी सगाई पर आयोजित किया कुवैत के पेट्रोलियम इंजीनियर ने। अपनी खुशी के इस लम्हे में उन्होंने वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों एवं दिव्यांग बच्चों को खास तौर पर बुलाया। सगाई के लिए बनवाए गए वस्त्रों में सजे संवरे ये खास मेहमान आयोजन का विशेष आकर्षण रहे। सबने पकवानों का छककर लुत्फ उठाया। दिव्यांग बच्चों ने खूब मस्ती की। समारोह में जिलाधिकारी मनीष वर्मा भी पत्नी सहित शामिल हुए। पार्टी में दिव्यांग बच्चों को कपड़े एवं बुजुर्गों को कंबल देकर सम्मान के साथ विदा किया गया।
अनोखा आयोजन : कुवैत के इंजीनियर की सगाई में दिव्यांग व बुजुर्गों थे खास मेहमान