ठंड बढ़ने लगी है। साथ में सिहरन भी। अब बाजारों में गर्म कपड़े निकलने लगे हैं। बिक्री कम हो रही है, बाजार थोड़ा मंदा है। कारण कि ठंड अभी उतनी नहीं पड़ रही है, जितने गर्माहट देने वाले कपड़े हैं। मार्केट खामोश है, लेकिन ठंड बढ़ने पर तेजी जरूर आएगी। ऐसा अनुमान कारोबारी भी लगा रहे हैं। दुकानदार निराश जरूर हैं, लेकिन उन्हें आधुनिक डिजाइन के कपड़ों से आस यकीनन जगी है। चौरी रोड के कारोबारी शुभम वर्मा ने बताया कि गर्म कपड़े, कंबल, रजाई, गद्दा और शाल की दुकानदारी होनी चाहिए थी, वैसी अभी नहीं हो रही है। ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन अधिक तेजी नहीं है। उधर कटरा बाजार, स्टेशन रोड व मेनरोड सहित अन्य बाजारों में गर्म कपड़ों की आमद दुकानों पर होने लगी है। कुछ स्थानों पर फुटपाथों पर दुकान लगाकर गर्म कपड़े बेचने वाले भी व्यस्त हो गए हैं।
बढ़ गई ठंड, बाजारों में निकले गर्म कपड़े