बरौत । हंडिया थाना अंतर्गत बरौत पुलिस चौकी क्षेत्र के कस्बा बरौत में भांग की दुकान के सहारे हो रही अवैध गांजा की बिक्री। इन दिनों कस्बा बरौत में मादक पदार्थ की बिक्री जोर शोर से फल-फूल रही है जिसके जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए है। बताया जाता है कि बरौत में भांग की दुकानों पर अवैध गांजा की बिक्री चल रही है जो अधिकांश युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। नशे के कारोबार पर प्रयागराज पुलिस कितना भी नकेल कस ले फिर भी इन नशीला गांजा माफिया का कारोबार बंद नहीं होगा। नशा ने समाज को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जिससे वापस लाना नामुमकिन है।
गंगापार के बरौत बाजार में भांग की दुकान में जोरों से अवैध गांजा बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है। अवैध गांजा की बिक्री धड़ल्ले से बिना किसी से डरे बिंदास गाजा की बिक्री हो रही है। गौर करने वाली बात यह है कि अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री से भी कहीं ज्यादा है। भांग की दुकान में प्रतिबंधित गांजा के अवैध बिक्री का काला कारोबार चल रहा है। इसके बावजूद इलाकाई पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हर माह दुकानों से नजर आने के बतौर रकम वसूल कर उन्हें अवैध रूप से प्रतिबंधित गांजा की बिक्री की पुलिस छूट दिए हुए है। कहने को तो सरकार नशा मुक्त अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर नशा का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है जिससे यह नशा मुक्ति अभियान फ्लाफ दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में संचालित दुकान पर सहायक पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है तभी तो वहां सुबह होते ही नशा करने वाले युवाओं की भीड़ देखने को मिलती है और सुबह चाय के साथ नाश्ता में लेते हैं नशीला गांजा युवकों के लिए यह नशा आसान बना रहता है। क्योंकि उक्त नशे से मुंह में दुर्गंध नहीं आती है और परिवार के मुखिया को भी नहीं पता चलता है। आज के परिवेश में सबसे अधिक युवा नशा से जूझ रहे हैं जिस पर रोक लग पाना नामुमकिन साबित हो रहा है।