आपने फिल्मों में अक्सर यह डायलॉग सुना होगा कि पैसों से सबकुछ खरीदा जा सकता है लेकिन आज भी जीवन का सच यही है कि कुछ चीजें ऐसी हैं, जो आप दौलत से नहीं खरीद सकते। प्यार भी एक ऐसी ही चीज है। उम्र के आखिरी पड़ाव में भी अगर कोई आपके साथ टिकता है, तो वही सच्चा प्यार होता है।
प्यार की यह खूबसूरत हकीकत इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रही है। कोलकाता के एक बुजुर्ग कपल ने लोगों का दिल जीत लिया है। ट्विटर यूजर ऋषि बागरी ने 21 नवंबर को उनकी यह तस्वीर शेयर की, जो कोलकाता मेट्रो में खींची गई है। तस्वीर में दादी, दादा के गले में मफलर बांध रही हैं।