दलित किशोरी को एक युवक बहलाफुसलाकर दिल्ली ले गया। वहां एक कमरे में रखकर कई दिनों तक यौन शोषण किया। चंगुल से छूटी किशोरी गांव पहुंची और पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के बागी निवासी 17 वर्षीय दलित किशोरी को गहरपुर थाना सोरांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार साहू पुत्र शंकर लाल साहू सात नवंबर को घुमाने के बहाने दिल्ली ले गया। वहां कमरा लेकर किशोरी को रखा और कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच किशोरी मौका पाकर युवक के चंगुल से भाग निकली और घर पहुंच कर आपबीती बताई। परिजन पहले लोकलाज के भय से थाने नहीं जाना चाहते थे लेकिन धीरे-धीरे मामला लोगों में चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद शनिवार को परिजन किशोरी के साथ थाने पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुराचार, पॉस्को एक्ट तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। केस दर्जकर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस आरोपित युवक की तलाश में दबिश दे रही है।