डीएपी को किसानों ने लगाई कतार

गोपीगंज (भदोही) : रबी सीजन की प्रमुख गेहूं सहित चना, मटर आदि की शुरू हुई बोआई के साथ ही उर्वरक (डीएपी व यूरिया) को लेकर संकट गहराने लगा है। बुधवार को गोपीगंज नगर स्थित जिला सहकारी समिति पर डीएपी वितरण की भनक लगते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दूर से समिति पर पहुंचे अन्नदाताओं को उर्वरक हासिल करने में पसीना छूट गया। हालांकि 600 बोरी डीएपी का वितरण किया गया।


खुले बाजार में महंगे दर पर बिक रहे उर्वरक के चलते किसान समितियों से खाद हासिल करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। ऐसे में वितरण की जानकारी होते ही किसानों की लंबी कतार लग जा रही है। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह मुन्नू ने बताया कि आवंटन कम होने से डीएपी की कमी हो गई है। मांग को देखते हुए मीरजापुर जनपद से डीएपी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बुधवार को लगभग 600 सौ बोरी उर्वरक का वितरण किया गया है।