थाना नवाबगंज के करीमुद्दीनपुर गांव निवासी मानिक चंद शर्मा (50) पुलिस विभाग में कार्यरत था। इन दिनों वह कानपुर जिले में ट्रैफिक विभाग में नौकरी कर रहा था। नौकरी के दौरान मानिकचंद डेंगू का शिकार हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मानिकचंद की मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। एंबुलेंस से शव जब घर आया तो परिवार के लोग शव से लिपट कर बिलखने लगे। मौत की जानकारी पर आसपास से पहुंचे लोगों के भी आंखों में आंसू आ गए। शाम परिजनों ने मानिकचंद के शव का अंतिम संस्कार कुरेसर गंगा तट पर कर दिया।
डेंगू से पीड़ित सिपाही की मौत, घर में कोहराम