दो सौ रुपए की वसूली में दरोगा और दीवान निलम्बित, एसएसपी ने की कार्रवाई

ठाकुरगंज की रिंग रोड पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ने ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को धमका कर 200 रुपये वसूल लिए। रविवार सुबह सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल, चौकी इंचार्ज को निलम्बित व थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में ठाकुरगंज की रिंग रोड चौकी पर तैनात एक सिपाही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली के चालक से 200 रुपये वसूली लेता दिखा। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि सिपाही ने पहले ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया।


इसके बाद ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति ने सिपाही को 100 रुपये दिए पर सिपाही ने 200 रुपये से कम लेने से मना कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने 200 रुपये निकाल कर सिपाही को दिए। तब जाकर सिपाही ने उसे गाड़ी समेत जाने दिया। वीडियो वायरल होने पर छानबीन कराई गई तो पता चला कि वसूली करने वाला पुलिस कर्मी ठाकुरगंज की रिंग रोड पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल मनिंदर यादव है। इस पर उन्होंने मनिंदर यादव और चौकी इंचार्ज विजय सिंह को निलम्बित कर दिया। ठाकुरगंज थाने के इंस्पेक्टर नीरज ओझा को लाइन हाजिर कर दिया।