एलईडी से रोशन होगी तंबुओं की नगरी

संगम तीरे तंबुओं की नगरी बसाए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैैं। कई स्थानों पर टेंट भी लगने लगे हैैं। तंबुओं की नगरी को इस बार पांच सेक्टरों में आबाद किया जाएगा। वहीं स्नानार्थियों की सुविधा के लिए पांच पांटून पुल होंगे। इसी प्रकार 18 हजार एलईडी से मेला क्षेत्र रोशन होगा। इसके अलावा संगम व आसपास 14 स्नान घाट बनाए जा रहे हैं। इस बार भी माघ मेला वर्ष 2018 की तर्ज पर बसाया जाएगा। हालांकि 10 फीसद क्षेत्रफल बढ़ाया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट व मेलाधिकारी रजनीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर एक और दो में समतलीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहां टेंट भी लगने लगे हैं। झूंसी साइड में सेक्टर तीन, चार व अरैल क्षेत्र में सेक्टर पांच में भी समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। विद्युत विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग बाढ़ खंड का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।


मेले की तैयारियों को पूरा करने का लक्ष्य 20 दिसंबर रखा गया है। मेलाधिकारी ने बताया कि अक्षयवट दर्शन के लिए रास्ते में उगी झाडिय़ों व घास को कटवाया जा रहा है। सफाई होने के बाद तकनीकी जांच होगी, जिसके बाद यदि कुछ मरम्मत की आवश्यकता होगी तो कराई जाएगी। इसके बाद किला स्थित अक्षयवट के दर्शन शुरू करा दिए जाएंगे।