हण्डिया व बरौत मे नाबालिको के हाथ वाहनो के स्टेयरिंग   पुलिस आंख मुद कर दुर्घटना का कर रही इन्तजार
 

 

 हण्डिया प्रयागराज- हण्डिया थानान्तर्गत बरौत कस्बे मे आटो चालक बेलगाम हो चुके है। इन आटो चालको मे अधिकाशतः चालक नाबालिक है जिनके पास न तो ड्रविंग लाइसेंस है और न ही गाड़ी के कागजात। इन्सोरेन्स तो सायद ही किसी वाहन स्वामी के पास हो। स्थानीय पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर महज खानापूर्ति करती है। ऐसा प्रतीत होता है कि हंडिया पुलिस को किसी बड़े हादसे का इन्तजार है उसके बाद ही वह जाग पायेगी। आप को बता दे कि बरौत कस्बे मे टेला रोड, धोबहा रोड, आदि स्थानो पर अवैध रूप से वाहनो का संचालन होता है इन्ही वाहनो मे से अधिकाशतः संख्या आटो वालो की है जिनके पास वाहनो के वैध कागजात तक नही है। इतना ही नही आटो चालको मे नाबालिक से लेकर वृद्ध तक है जिनके पास न तो ड्रविंग लाइसेंस है और न ही वाहनो का इन्सोरेन्स। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को नही है वह सब कुछ जानकर अंजान बनी रहती है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले को लेकर गंभीर है वही स्थानीय पुलिस जानकर भी अंजान बनी हुई है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी हण्डिया से  संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नही हो पाया। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र के जन संपर्क अधिकारी उदय त्रिपाठी ने कहा कि इस बावत कार्यवाही का निर्देश दिया गया है लापरवाही छम्य नही है।