नैनी ( प्रयागराज) विगत दो दशक से योग, प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे नैनी निवासी पतंजलि योग समिति प्रयागराज के जिला प्रभारी डॉ रमेश चंद्रा को उनकी कार्यशैली और योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए इंडिया योग एसोसिएशन ने उन्हें अपना लाइफटाइम मेंबर नियुक्त किया है । प्रदेश में यह आजीवन सदस्यता , ग्लोबल टच इंटरनेशनल के सीईओ डॉक्टर संजीव पांडे जी एवं बस्ती के योग प्राकृतिक एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद के क्षेत्र में काम कर रहे डॉक्टर नवीन सिंह को भी दिया गया है। इंडियन योगा एसोसिएशन के महामंत्री कमलेश बरवाल ने उक्त नियुक्ति पत्र जारी करते हुए तीनों व्यक्तियों से योग के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं देते रहने की अपेक्षा की है । उक्त एसोसिएशन में ही देश के प्रतिष्ठित योग गुरु स्वामी रामदेव, डॉक्टर नागेंद्र, स्वामी चिदानंद सरस्वती ,डॉ प्रणव पंड्या, सद्गुरु जग्गी वासुदेव , श्री रविशंकर जी समेत अन्य गणमान्य लोग सदस्य हैं। पतंजलि योग समिति प्रयाग के सभी योग शिक्षक भाई-बहनों एवं मित्रों ने डॉ रमेश की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उनको बधाइयां दी है।
इंडियन योग एसोसिएशन के आजीवन सदस्य बने डा० रमेश