जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन घायल

शृंग्वेरपुर में  दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जमीन विवाद में हुई घटना में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जिसमें एक को एसआरएन भेज दिया गया।


शृंग्वेरपुर धाम निवासी नन्हेंलाल सोनी व रामलखन सोनी के परिवार से काफी समय से विवाद होता आ रहा है।  पुरानी रंजिश के कारण दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों ओर से पनपा विवाद खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। मारपीट में दोनों ओर स तीन लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों पक्षों ने चार-चार लोग नामजद करते हुए मारपीट आदि की तहरीर दिया है। नवाबगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल मोहित सोनी, सचिन सोनी व नन्हेंलाल सोनी कोडॉक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी कौड़िहार भेज दिया। डॉक्टरों ने नन्हेलाल की हालत नाजुक देख उसे तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया।