लालगोपालगंज में आभूषण व खाद की दुकानों में लाखों की चोरी

प्रयागराज। जनपद के लालगोपालगंज कस्बे में आभूषण की दुकान से लाखों के गहने चोरी हो गए। रविवार की सुबह इसकी जानकारी पर लोग जुटे, तभी पता चला कि पास की खाद दुकान में भी चोरों ने सेंध लगा दी है। यहां से भी हजारों का सामान चोर ले उड़़े। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद हो गए हैं। जिन पर शक है, वे बंजारे रात में ही फरार हो गए। पुलिस भी पहुंच गई है और जांच-पड़ताल कर रही है। उधर आक्रोशित दुकानदारों ने विरोध में दुकानें बंद कर दी है।


लालगोपालगंज पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर रामबाबू अग्रवाल की आभूषण की दुकान है। नीचे दुकान है और ऊपर घर के सदस्‍य रहते हैं। वहीं पुलिस चौकी के ठीक सामने 50 मीटर की दूरी पर सीताराम यादव की खाद की दुकान स्थित है। सीताराम हथिगवां थाना क्षेत्र के मस्‍तापुर में रहते हैं। दोनों दुकानों में शनिवार की रात चोरों ने सेंध लगाया। सुबह आसपास ने दुकानों में सेंध लगा देखा तो हैरान रह गए। पता चला कि आभूषण की दुकान से लाखों रुपये के गहने गायब हैं। वहीं खाद की दुकान से हजारों रुपये नकद व सामान की चोरी हुई है। शनिवार की रात में दोनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। जांच-पड़ताल के बाद लोगों से पूछताछ की गई। उधर दुकानों के मालिक भी पहुंचे।