ललितपुर में रिश्तों का खून करते हुए भाभी ने देवर को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। जखौरा थाना क्षेत्र के बरौदास्वामी निवासी फेरन राजपूत खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था।
रविवार सुबह दुरोबाई कुल्हाड़ी लेकर आई और सो रहे फेरन के चेहरे व सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद ग्रामीणों को कत्ल करने की बात बताई, फिर घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी देकर कामकाज निपटाने लगी। ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर गए तो फेरन का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।