महाराष्ट्र में सरकार को लेकर कांग्रेस - NCP की बैठक, पवार के आवास पहुंचे अहमद पटेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी। पानी के नमूनों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रश्नकाल समाप्त हो गया है। राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित। हम वायु प्रदूषण पर चर्चा करेंगे। लोकसभा में Electoral Bonds के मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया और वॉकआउट कर गई। विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में नारे लगाए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कहा कि सदन की गरिमा को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।