मऊआइमा बैंक लूटकांड में 50 हजार इनामी गिरफ्तार

एसटीएफ ने रविवार को मऊआइमा बड़ौदा ग्रामीण बैंक लूट केस समेत कई लूटों में वांछित 50 हजार के इनामी प्रतापगढ़ के शहंशाह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आठ राउंड फायर वाली पिस्टल और लूट के 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं। शहंशाह पर प्रयागराज से 25 हजार और प्रतागपढ़ से 25 हजार रुपये का इनाम था।


एसटीएफ प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि बड़ौदा ग्रामीण बैंक में हुई लूट में शामिल शहंशाह को एसटीएफ ने रविवार को मऊआइमा में टोल नाका के पास मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि 19 सितंबर को मऊआइमा बैंक लूट में तौसीफ उर्फ मोटू, शहबाज, नदीम आदि के साथ मिलकर उसने 6,27,000 रुपये लूटे थे। साथी बिलाल ने जानकारी दी थी कि वहां कोई गार्ड नहीं है। 25 लाख रुपये मिलने की सूचना थी। बैंक में घुसते ही शहबाज और एक अन्य साथी ने हवाई फायर किया, जिसके बाद उन्हें रास्ता मिल गया। तौसीफ और शहबाज ने केबिन में घुसकर पिट्ठू बैग में रुपये भर लिए। इस दौरान नदीम ने साथियों के साथ अन्य लोगों को गन प्वाइंट पर लिया ताकि कोई विरोध न कर सके। बैंक में वारदात के बाद वह मुंबई भाग निकला था। इसके अलावा उसने सलीम उर्फ नदीम, शहबाज के साथ मिलकर बीड़ी व्यापारी इसरार से दो सितंबर को 60 हजार रुपये लूटे थे। इसके अलावा प्रतापगढ़ में एसबीआई बैंक की टाइनी शाखा में 26 अगस्त को 30 हजार लूटा था। गौरतलब है कि प्रतागपढ़ क्राइम बांच्र के दरोगा अजय सिंह ने पिछले महीने ही मऊआइमा बैंक लूट का खुलासा करते हुए तौसीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।