नगर पंचायत अध्यक्ष हंडिया ने नाले पर किया अवैध अतिक्रमण

 हंडिया (प्रयागराज) प्रदेश कि योगी सरकार जहां जन समस्याओं के लिए गंभीर है वही हडिया नगर पंचायत अध्यक्ष ले नाले पर अवैध अतिक्रमण करते हुए रोड भी बाधित कर दी है। जिससे कस्बा वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त प्रकरण पर चेयरमैन हंडिया ने कहा कि नाले पर अवैध अतिक्रमण नहीं किया हूँ। केवल नाले पर मैने गाड़ी का गैरेज बनवाया हैं। आपको बता दें कि नगर पंचायत हंडिया में चल रहे भ्रष्टाचार से कस्बा वासियों में पहले से ही काफी आक्रोश है । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कार्यालय न आ कर तहसील क्षेत्र के जबराडीह गांव में बैठकर अपना कंक्रीट प्लांट संचालित कर रहे हैं । वही कस्बा वासियों को अपने काम के लिए नगर पंचायत कार्यालय से लेकर जबराडीह गांव स्थित अधिशासी अधिकारी के कंक्रीट प्लांट तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है । सभासदों सहित कस्बा वासियों की तमाम शिकायत के बाद भी जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा ना तो भ्रष्टाचार की जांच कराई गई और ना अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत कार्यालय में बैठने के लिए निर्देशित किया गया स्थानीय लोगों ने मंडलायुक्त प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि नगर पंचायत हंडिया मैं चल रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही किए जाने कीमांग  है।