पाक्सो पीड़ित पिता की कार में ट्रक से टक्कर

लालगोपालगंज कस्बा से प्रयागराज की ओर जा रहे पॉक्सो पीड़ित पिता की कार में ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लकर घायल को सीएचसी भेज दिया। पीड़ित ने मामले में पॉक्सों आरोपी के लोगों में एक को नामजद करते हुए कई के खिलाफ नवाबबंज थाना में तहरीर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।


नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज निंदूरा गांव के निवासी अतहर हुसैन ने रविवार को नवाबगंज थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मैं नवाबगंज थाने में दर्ज पास्को एक्ट मुकदमे का वादी हूं। रविवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे मुकदमे के गवाह व एक अन्य साथी के साथ कार द्वारा वकील साहब राय मशविरा लेने जा रहा था। लखनऊ राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने जान से मारने की कोशिश में टक्कर मार दिया। इससे पीड़ित को चोट आई है। आरोप लगाया है कि पास्को एक्ट के मुख्य आरोपी के गुर्गे व कई अन्य लोगों जानसे मारने का प्रयास किया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक समेत ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चौकी ले गए, जहां मौका देख चालक व अन्य साथी फरार हो गए। इंस्पेक्टर नवाबगंज चंद्रभान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, प्रकरण की जांच की जा रही है।