शादी का झांसा देकर प्रतियोगी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने पर रविवार को पुलिस ने आयकरकर्मी समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर छात्रा के परिजन परेशान हैं। पुलिस ने छात्रा को मेड़िकल जांच के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शान्तिपुरम् में कमरा लेकर तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात बड़ी बहन के सोरांव स्थित कोचिंग में मनोज उर्फ राहुल पटेल निवासी चमरूपुर मऊआइमा से हो गई। मनोज उर्फ राहुल ने युवती की बड़ी बहन को बताया कि उसकी छोटी बहन बहुत पसंद है, और उससे शादी करेगा।
युवती की बड़ी बहन ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दिया तो परिवार के लोगों ने मनोज उर्फ राहुल के परिजनों से बात कर शादी तय कर लिया। युवती के मुताविक वर्ष 2017 में दोनों पक्षों की सहमति पर वरीक्षा कर शादी पक्की दिया। शादी दिसंबर 2019 में होना था। इस बीच मनोज उर्फ राहुल आयकर विभाग में बाबू के पद पर नौकरी मिल गई। युवती का आरोप है कि मनोज उसके साथ फोन कर बात करने लगा। 20 फरवरी 2019 को युवती के शांतिपुरम स्थित कमरे के बगल उसके सहेली का कमरा था। आरोप है कि मनोज ने सहेली के साथ मिलकर युवती को अपने कमरे पर बुलाया। कुछ समय बाद सहेली बहाना बनाकर कमरे से चली गई। मनोज ने युवती के साथ दुराचार किया, युवती के विरोध करने पर मनोज ने उसे होनी वाली पत्नी बताते हुए समझा दिया। युवती का आरोप है कि इसके बाद मनोज ने कई बार युवती के साथ दुराचार किया। इस बीच युवती ने मनोज के साथ कई फोटो व बातचीत का रिकार्ड अपने पास रख लिया था। युवती के परिजनों ने चार नवंबर को मनोज के परिजनों से शादी की तैयारी के बारे मं बात किया तो परिजनों ने शादी से इंकार करते हुए 10 लाख नकद दहेज की मांग किया। परिजनों ने बड़ी रकम देने से मना किया तो शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने आरोप लगाया कि 21 नवंबर को शान्तिपुरम् चौराहा के समीप से उसका अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए, युवती ने पुलिस को सूचना देते हुए बुलाया। पुलिस को आता देखकर फरार हो गए। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आयकरकर्मी मनोज कुमार उर्फ राहुल पटेल के खिलाफ दुराचार व पिता हरिशंकर, युवती की सहेली, राहुल के भाई सचिन व मामा रामबाबू समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।