प्रेम विवाह करने पर महिला लेखपाल को जान का खतरा

फूलपुर तहसील में तैनात लेखपाल दिव्या सिंह ने गैरबिरादरी के युवक से प्रेम विवाह करने के बाद अपने परिजनों से ही जान का खतरा बताया है। शनिवार को मीडिया के सामने आई दिव्या ने कहा कि उसे सुरक्षा चाहिए। उसके परिजन उसकी हत्या कर सकते हैं। उधर तीन दिन पहले दिव्या के पिता ने फूलपुर थाने में उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अफसरों ने उसको सुरक्षा देने के लिए संपर्क करने के लिए कहा है।


फतेहपुर की अहमदपुर कुसुंभा निवासी दिव्या सिंह फूलपुर तहसील में लेखपाल है। 16 नवंबर को थाना दिवस के दिन ही वह अचानक लापता हो गई। 19 नवंबर को उसके पिता संतोष सिंह ने फूलपुर में दिव्या के अपहरण की आशंका जताते हुए अभय मिश्र व सौरभ सिंह समेत तीन के खिलाफ एफआईआर करा दी। पुलिस को दिव्या के बारे में कोई जानकारी नहीं हुई। 23 नवंबर को दिव्या ने मीडिया से मदद की गुहार लगाई। मीडियाकर्मियों से मिली दिव्या ने कहा कि उसके पिता ने कॉल करके हत्या की धमकी दी है। उसके पिता की कॉल रिकार्डिंग भी मौजूद है।


दिव्या ने खुलासा किया कि उसने थरवई निवासी अधिवक्ता अभय मिश्र से प्रेम करती थी और घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह कर चुकी है। परिजनों से डर से दंपती इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता ने पति समेत तीन के खिलाफ फर्जी एफआईआर कराई है।