भदोही : जल निकासी के लिये आठ महीने पहले खोदी सड़क आज तक नहीं ठीक की गई। हर कोई गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहा है। अभी तक निकासी भी बेहतर नहीं हुई। इंटरलाकिग सड़क की धज्जियां जरूर उड़ गईं। शहर के चकमीराशाह मोहल्ले में विकास का मजाक हुआ। चौरी रोड बाजार सरदार खां मोहल्ले से रेलवे लाइन की ओर 200 मीटर दूरी पर सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। बरसात के दौरान जलजमाव व कीचड़ से आवागमन ठप हो गया। बहरहाल बारिश तो बीत गई लेकिन पालिका ने सड़क निर्माण की सुधि नहीं ली जबकि कहा गया था कि बारिश बाद निर्माण जरूर कराएंगे। लेकिन अभी तक निर्माण नहीं कराए जाने से चकमीराशाह वार्ड का व्यस्ततम बाजार गजिया में जलजमाव हो रहा है। राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, वहीं दुकानदार परेशान हैं। बारिश शुरू होते ही लोग सामान समेटने लगते हैं। अगर बारिश हुई तो बाजार में घुटने भर पानी लग जाता है। एक-दो दिन तक पटरी दुकानदारों व ठेलेवालों के लिए दुकान लगाना मुश्किल हो जाता है।
सड़क खोदकर छोड़ा, मुसीबत से नाता जोड़ा