रायबरेली। संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डलमऊ में आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत संकल्प फाउंडेशन द्वारा तपेदिक से ग्रसित 10 किशोरों/बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार करके कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकल्प फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रोली मिश्रा द्वारा आरएनटीसीपी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद कुमार चौहान द्वारा टीबी रोगी की समय पर जांच व नियमित रूप से रोगी का उपचार कार्ड को संधारित करने तथा टीबी की विभिन्न कैटेगरी डॉट्स उपचार पद्धति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। इस दौरान वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शिवेंद्र सिंह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में समुदाय को ज्यादा से ज्यादा क्षय रोग के प्रति जागरूक करने तथा धनात्मक क्षय रोगी के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की बलगम जांच करवाने को कहा गया।