शादी समारोह मैं विवाद 100 पुलिस ने पहुंचकर रचाई शादी,बराती घराती में हुआ विवाद

 


नवाबगंज थाना क्षेत्र के गनीपुर गांव में बुधवार रात को लक्ष्मण पासी के दरवाजे पर लड़की की शादी समारोह में आई थी बरात जहानाबाद लालगोपालगंज से बब्बू की होनी थी शादी उसी समय डांस एवं घर आती बराती के कुछ युवक मोबाइल से फोटो खींचने लगे इसी मामले को लेकर आपस में विवाद होने लगा कुछ देर बाद विवाद बढ़ गया नशे में अधिकतर बराती थे घर आती भी थे एक दूसरे मैं दोनों पक्षों की ओर से गाली गलौज होने लगा निकली लाठियां इसी पर घराती पक्ष के लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी 121 पीआरबी पुलिस प्रभारी सरोज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो एक दूसरे पर लाठियां बराती घराती में चल रही थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़का पक्ष को बुलाकर तथा लड़की पक्ष को मामले को शांत कराया अधिक नशे में होने के कारण घर आती बराती मान नहीं रहे थे पुलिस ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए दूल्हा बुलाकर कन्या बुलाकर मंडप के नीचे कराई गई शादी पुलिस व्यवस्था के बीच हुई शादी तब मामला शांत हुआ एक तरफ हो रहा था शादी दूसरी तरफ हो रहा था खाना का रसम 121 नंबर पीआरबी में संपन्न करा दी शांतिपूर्वक शादी संपन्न हुई