शंकर विमान मंडपम् व बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर का निर्माण वैध, सेना की क्लीन चिट


संगम किनारे सेना की जमीन पर बने शंकर विमान मंडपम् और बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर का निर्माण वैध है। सेना इनको नहीं गिराएगा। इसके अलावा वहां पर हुए अन्य अवैध निर्माण को ढहा दिया जाएगा।


परेड मैदान पर दशकों से हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ सेना ने पिछले दिनों कार्रवाई शुरू की तो कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने विरोध किया। ऐसे में सेना ने अपनी जमीन की जांच शुरू कर दी। पैमाइश के दौरान पता चला कि सैकड़ों लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। इसी दौरान स्पष्ट हुआ कि बड़े हनुमान मंदिर और शंकर विमान मंडपम् बी-2 लैड यानी कैंट बोर्ड की जमीन पर बने हैं। कैंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार बाबुराव ने बताया कि दशकों पहले इन दोनों मंदिरों के लिए अनुमति ली गई थी। वहां पर यही दोनों निर्माण वैध हैं। इनके आसपास बनी दुकानें भी अवैध हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों मंदिरों को छोड़कर अन्य निर्माण को ढहाया जाएगा।