शंकरगढ़ में ट्रक-वैन की टक्कर के बाद लगी आग, चार लोग जख्मी

प्रयागराज, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया मोड़ पर शुक्रवार की सुबह ट्रक और सवारियों से भरी वैन में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वैन में आग लग गई। हादसे में वैन में बैठे चार लोग जख्मी हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी उनका नाम स्पष्ट नहीं हो सका।


शुक्रवार की सुबह सवारियों से भरी वैन जा रही थी। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया मोड़ पर वैन के सामने अनियंत्रित ट्रक आ गया। हादसे में वैन सड़क किनारे पलट गई और उसमें आग लग गई। वैन सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना देने के बाद वैन में आग लगी देखकर ग्रामीणों ने वैन में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। चार लोग घायल थे। इसी बीच पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। उधर मौका पाकर हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था।