देवापुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व बुधवार को घंटा घडियाल के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा संग कथा आयोजक मनोज पांडेय, आचार्य शेष नारायण शास्त्री, विश्वनाथ पांडेय, दीवान पांडेय, दरोगा, सुरेन्द्र कुमार पांडेय, विमल शुक्ल समेत कई महिलाएं भी शामिल रहीं।
मनोज पांडेय ने बताया कि 21 नवंबर गुरुवार से सेरावां अल्पी का पूरा देवापुर गांव में नवाबगंज दहियावां रोड़ स्थित लाला तालाब के बगल श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के कथावाचक श्रीमलूक पीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गुरु आचार्य डॉ. राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज होंगे। उन्होंने कथा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य का भागीदार बनने का आवाहन किया।