विवाहिता पत्नी के रहते दूसरी पत्नी से कर ली गोद भराई बरात की तैयारी में जुटा

 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के दांडी गांव की रहने वाली नवविवाहिता गीता देवी पत्नी शिव शंकर पाल ने शनिवार को थाना नवाबगंज पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 4 वर्ष पूर्व मेरी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी मेरे पिताजी ने अपनी शक्ति के अनुसार मोटरसाइकिल तथा अन्य गृहस्थी के सामान बेड बिस्तर आदि देकर शादी किया था परंतु शादी के बाद से ही मेरे पति शिव शंकर पाल तथा ससुर अमृतलाल पाल ननंद संगीता देवी सास अमृत लाल की पत्नी जेठ अर्जुन उत्तर अमृतलाल आए दिन छोटी-छोटी बात को लेकर मुझे मारते पीटते तथा ताना देते व प्रताड़ित करते चले आ रहे अब दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग पूरी ना होने पर मुझे मारपीट कर सभी लोगों ने भगा दिया तथा गाली गलौज दिया जान से मारने की धमकी भी दिया इतना ही नहीं मेरे रहते हुए मेरे पति शिव शंकर पाल अलुवा मई गंगा पार से स्वयं दूसरी शादी रचाने के लिए गोद भराई भी कर लिया है शादी की तैयारी में है इस्पेक्टर नवाबगंज को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है